indianjagran.in
धमतरीनगर निगम धमतरी

दो दिन से बिना डॉक्टर के पिंजरे में कैद 23 बेजुबान,अव्यवस्थाओं का डेरा…..डॉग वेलफेयर सोसाइटी का आरोप – नसबंदी कार्य पर निगम उदासीन

धमतरी/ सुभाष नगर वार्ड स्थित सामुदायिक भवन में बेजुबानों की नसबंदी के लिए बनाए गए अस्थायी केंद्र में अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिल रहा है। दो दिन पहले यहां 23 बेजुबान को लाया गया था, मगर अब तक न तो नसबंदी शुरू हो सकी है और न ही डॉक्टर पहुंचे हैं। गौरतलब है कि नगर निगम ने नैन फाउंडेशन हरियाणा को नोटिस जारी किया था जिसके चलते दिवाली से पूर्व नसबंदी प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई थी लेकिन हकीकत कुछ और थी!

डॉग वेलफेयर सोसाइटी धमतरी के अध्यक्ष पीयूष पारख ने बताया कि निगम की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है। फाउंडेशन द्वारा बेजुबानों को सामुदायिक भवन में तो रख लिया गया, लेकिन उनके लिए पानी, भोजन और साफ-सफाई की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। उनके  रहने की जगह गंदगी से पटी पड़ी है, जिससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि निगम ने पहले कहा था कि कार्य हमारे सोसाइटी की देखरेख में होगा, मगर मैदान में स्थिति बिल्कुल उलट है।

वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक बजरंग अग्रवाल की ओर से ही तीन टाइम भोजन और दूध की व्यवस्था करवाई जा रही है, ताकि बेजुबान जानवरों को परेशानी न हो। वहीं जानकारी मिलते ही देखरेख की जिम्मेदारी काजल जैन और पुष्पेंद्र बाजपेयी संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगम ने नोटिस देने के बाद भी नैन फाउंडेशन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो गंभीर लापरवाही दर्शाता है।

डॉग वेलफेयर सोसाइटी ने मांग की है कि निगम तत्काल डॉक्टर को बुलवाकर कर नसबंदी कार्य प्रारंभ करवाए और पशुओं के भोजन-पानी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि अभियान का उद्देश्य पूरा हो सके — न कि केवल कागज़ों में।

Related posts