indianjagran.in
धमतरी

शहर की सड़कों पर आवारा पशु, वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील

धमतरी/शहर की सड़कों पर आवारा पशु इन दिनों परेशानी का कारण बने हुए हैं। मुख्य मार्गों में यह पशु बैठे रहते हैं या अचानक सामने आ जाते हैं, जिससे वाहन चालकों को दिक्कत होती है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

निगम प्रशासन पुलिस प्रशाशन समय-समय पर अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाता है। बावजूद इसके, कुछ समय बाद अन्य पशु फिर से सड़कों पर आ जाते हैं। इस वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

इंडियन जागरण परिवार ने भी शहरवासियों से अपील की है कि आवारा पशुओं के कारण उत्पन्न स्थिति में धैर्य और जिम्मेदारी दिखाएँ। सतर्क रहकर ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु रखी जा सकती है।

Related posts