धमतरी/त्योहारों का मौसम खुशियों और उमंग का प्रतीक है, और इसी श्रृंखला में धनतेरस का पावन पर्व दीपावली की शुरुआत का संदेश लेकर आता है। इस अवसर पर इंडियन जागरण परिवार ने सभी नगरवासियों सहित प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
परिवार ने अपने संदेश में कहा कि धनतेरस केवल सोना-चांदी खरीदने का पर्व नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य, समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना का प्रतीक है। भगवान धन्वंतरि से यही प्रार्थना है कि वे सबको उत्तम स्वास्थ्य, सुख और सफलता प्रदान करें।
इंडियन जागरण परिवार ने लोगों से आग्रह किया कि इस शुभ अवसर पर जरूरतमंदों की मदद कर अपने उत्सव को और पवित्र बनाएं। दीपों की रोशनी हर घर में खुशियों का उजाला फैलाए और समाज में प्रेम, एकता और सद्भाव की भावना प्रबल हो — यही सच्ची धनतेरस की भावना है।
इसी शुभकामना के साथ इंडियन जागरण परिवार ने सभी को कहा —
“आपका जीवन सोने से नहीं, सद्भाव और स्वास्थ्य से चमके।”
