indianjagran.in
धमतरी

भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक धमतरी में शीघ्र प्रारंभ होगा ‘लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर’ प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर

धमतरी/ छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण विनियम 2023 के अंतर्गत युवाओं को आधुनिक विषयों में दक्ष बनाने तथा आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण एवं भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक, धमतरी के मध्य अनुबंध संपादित किया गया है।

इस अनुबंध के अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत “लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर (लेवल-3)” प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।

प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही, अभ्यर्थी का छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य रखा गया है।

इच्छुक अभ्यर्थी 1 नवम्बर 2025 से कार्यालयीन समय में भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक, धमतरी में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रदान कर वाहन चालक के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलेगा तथा उन्हें स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर करेगा।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक, धमतरी में संपर्क कर सकते हैं या श्री जी. आर. साहू (मो. 98271-77439) से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts