धमतरी / शहर की सुंदरता और सृजनशीलता को निखारने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं नगर पालिका निगम धमतरी द्वारा ‘चमकारी– अपनी कला का करे प्रदर्शन और अपने शहर को सुंदर बनाये’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कल 30 अक्टूबर 2025 को प्रातः 7 बजे से इंडोर स्टेडियम धमतरी में आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में शहर के कलाकारों, युवाओं एवं विद्यालय–महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अपनी कला, रचनात्मकता और सामाजिक संदेशों को अभिव्यक्त करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। प्रतिभागी दीवार चित्रकला, पोस्टर, स्केच, पेंटिंग आदि के माध्यम से अपनी कला प्रस्तुत कर सकेंगे।
प्रतियोगिता में आकर्षक पुरस्कार राशि भी निर्धारित की गई है — पहला पुरस्कार ₹21,000 तथा दूसरा पुरस्कार ₹15,000 रखा गया है। विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
इच्छुक प्रतिभागी आवेदन एवं अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9669119925, 8319336506, 9770119782 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक युवाओं से इस पहल में जुड़ने की अपील की है ताकि मिलकर धमतरी को और सुंदर, स्वच्छ व कला-संपन्न बनाया जा सके।
