धमतरी/धमतरी पुलिस की अपील : भारतीय दूरसंचार विभाग ने नागरिकों की सुरक्षा और मोबाइल नंबरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए *TAFCOP पोर्टल शुरू किया है। यह पोर्टल लोगों को यह जानने की सुविधा देता है कि उनके नाम पर कितने मोबाइल कनेक्शन जारी किए गए हैं। यदि किसी अनजान या फर्जी नंबर का पता चलता है, तो व्यक्ति उसे रिपोर्ट कर सकता है ताकि अवैध उपयोग रोका जा सके। TAFCOP पोर्टल जनता को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाने और मोबाइल सेवाओं में पारदर्शिता लाने का एक प्रभावी कदम है।
क्या आपके आधार का इस्तेमाल कर आपके नाम पर भी फर्जी मोबाइल नंबर सक्रिय है? आज ही चेक करे https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ पर अपना फोन नंबर डाले और अपने नाम पर जारी सारे फोन नंबरों को देखे और फर्जी नंबर को ब्लॉक करवाए।


