धमतरी/ कांग्रेस की युवा ताकत ने आज सड़कों पर जोश और जुनून का ऐसा प्रदर्शन किया जिसने शहर की राजनीति में नई ऊर्जा भर दी। युवा नेता गौतम वाधवानी एवं विधानसभा अध्यक्ष हितेश गांगवीर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान का धमतरी आगमन हुआ, जिनका अर्जुन चौक में भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों युवाओं की बाइक रैली, गगनभेदी नारों और पार्टी झंडों से पूरा शहर कांग्रेसमय हो गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान “बिजली चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम के तहत कांकेर की ओर रवाना हो रहे थे। इसी क्रम में धमतरी पहुंचते ही युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। अर्जुनी चौक पर फूलों की बारिश, जयकारों के बीच उनका स्वागत किया गया। युवा कार्यकर्ताओं में जो जोश और एकता दिखी, उसने यह साफ कर दिया कि कांग्रेस का युवा मोर्चा अब सड़क से लेकर सत्ता तक हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि युवा कांग्रेस का यह जनजागरूकता अभियान भ्रष्टाचार, महंगाई और बिजली संकट जैसी आम जनता की समस्याओं को उठाने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “बिजली चोर गद्दी छोड़” नारा केवल विरोध का प्रतीक नहीं, बल्कि जनता की आवाज है जिसे अब छत्तीसगढ़ में गूंजाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी अमित पठनीय ने कहा नेता ने कहा कि उदय भान जैसे नेतृत्वकर्ताओं के आगमन से संगठन को नई दिशा मिलती है। उन्होंने बताया कि धमतरी की यह रैली संगठन की एकजुटता का प्रतीक है और यह अभियान युवाओं की ताकत को एक नई दिशा देगा। उन्होंने आगे कहा कि जब युवा जागता है तो सत्ता की नींव हिल जाती है, और यही इस रैली का असली संदेश है।
रैली अर्जुनी चौक से रवाना होकर अंबेडकर चौक तक पहुंची जगह-जगह “उदय भान जिंदाबाद”, “कांग्रेस युवाओं की पहचान” और “बिजली चोर गद्दी छोड़” के नारे गूंजते रहे।
रैली में शामिल युवाओं ने कहा कि जनता से किए वादे निभाने में असफल सरकार के खिलाफ अब सड़कों पर उतरने का समय आ गया है। यह अभियान जनता के हक की आवाज है, जिसे दबाया नहीं जा सकता।
धमतरी में हुए इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि कांग्रेस का युवा विंग अब सिर्फ संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन बन चुका है। राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में “बिजली चोर गद्दी छोड़” आंदोलन ने धमतरी से एक मजबूत संदेश दिया है — कि युवा अब खामोश नहीं, बदलाव की राह पर हैं।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शाह प्रभारी मोनिका मंडरे , प्रदेश युथ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव लिली श्रीवास, प्रभारी महामंत्री गुलजेब अहमद, जिला प्रभारी उमेश डोंगरे, धमतरी विधायक ओंकार साहू , युवा नेता आनंद पवार,सूर्यप्रभा चित्तियार,शास्त्री सोनवानी,नेता नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर ,गौतम वाधवानी,हितेश गंगवीर,उप नेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, योगेश लाल, उदित साहू, नरेंद्र सोनवानी, प्रमोद कुंजम कुलेश्वर देवांगन , वातंजलि गोस्वामी,देवेंद्र देवांगन,अजय सिन्हा,देवराज साहू, देवव्रत साहू, राकेश मौर्य, प्राचीन जगताप, विक्रम साहू, ऋषभ ठाकुर , राजा देवांगन, लेखराज साहू लोकेंद्र, विनोद डिंडलोकर, चंदन रजक, योगेश साहू, तोमेश साहू, आशुतोष खरे, अविनाश मल्होत्रा गीत राम सिन्हा, फिरोज बनपेला, ओंकार साहू दीनू यादव आर्यन चंदेल, सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस उपस्थित रहे।
