indianjagran.in
धमतरी

माडमसिल्ली डेम में पर्यटन को बढ़ावा देने कलेक्टर का निरीक्षण-मूलभूत सुविधाओं के विकास और पर्यटन पर विशेष जोर

कलेक्टर ने साथ आये अधिकारियों की सरकारी वाहन पार्किंग का भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया*

’पार्किंग हेतु डिजिटल पेमेंट के लिए बेरियर के पास बारकोड लगाने कहा ’

धमतरी/धमतरी जिला प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहरों और विविध जैविक संसाधनों से परिपूर्ण एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। जिले के वनाच्छादित पर्वतीय अंचलों और जलधाराओं में अनेक दर्शनीय स्थल हैं। जिले का माडमसिल्ली डेम अपनी सायफ़न सिस्टम के लिए लोकप्रिय है ।जिले की अधिकांश प्राकृतिक धरोहर, डेम आदि को ईको-पर्यटन और साहसिक गतिविधियों (एडवेंचर टूरिज्म) के केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में जिला प्रशासन की गंभीर कोशिशें जारी हैं।

 इसी क्रम में आज कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने माडमसिल्ली डेम का दौरा कर क्षेत्र का निरीक्षण किया और पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस मौके पर नगरी एसडीएम  प्रीति दुर्गम, संबंधित विभागों के अधिकारी,  इको दुरिज्म प्रबंधन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।

पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाओं का निर्देश

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने डेम के आस-पास की मूलभूत सुविधाओं जैसे-निर्मित गार्डन में सुरक्षित आने-जाने हेतु सीढ़ियों पर गेट का निर्माण, पर्यटन शेड का निर्माण, शौचालय, दिशा-निर्देश हेतु साइन बोर्डों की स्थापना, पर्यटकों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था तथा खाद्य-पेय हेतु ठेला, चाय-नाश्ते की दुकानें इत्यादि की आवश्यकता को चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को इस स्थल की जिम्मेदारी को आत्मसात करना होगा। साथ ही उन्होंने दुर्घटना संभावित स्थानों पर पर्यटकों की आवाजाही पर निगरानी रखने की अपील की, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
डिजिटल भुगतान व्यवस्था की शुरुआत
पर्यटन स्थल को आधुनिक और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर ने  प्रबंधन समिति  को साथ  आये अधिकारियों की सरकारी वाहन पार्किंग का भुगतान यूपीआई  के माध्यम से किया। उन्होंने यूपीआई डिजिटल पेमेंट के लिए नाके के पास बारकोड लगाने कहा। इसके माध्यम से अब पर्यटक नकदी के अलावा यूपीआई व अन्य डिजिटल माध्यमों से भी भुगतान कर सकेंगे। यह पहल पारदर्शिता, सुविधा और स्थानीय आय की निगरानी के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम है।

स्थानीय युवाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप में प्रशिक्षित करने की पहल

 पर्यटन स्थल पर गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय युवाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप में  और प्रशिक्षित करने  पर बल दिया । आज कलेक्टर द्वारा इन प्रशिक्षित गाइडों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इससे न केवल स्थानीय बेरोजगारों को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा बल्कि पर्यटकों को भी व्यवस्थित एवं जानकारीपूर्ण अनुभव प्राप्त होगा।
स्थानीय सहभागिता पर विशेष बल

कलेक्टर मिश्रा ने ग्रामीणों से अपील की कि वे पर्यटन स्थल की स्वच्छता, व्यवस्था और पर्यटक सेवा में सक्रिय सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि पहचान अब केवल एक बाँध (डेम)की नहीं, बल्कि जिले की पर्यटन और आजीविका के रूप में बन रही है। इसके रखरखाव और समुचित संचालन में ग्रामीणों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि आस-पास का क्षेत्र वन क्षेत्र होने के कारण पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना भी आवश्यक है। इसके लिए वन विभाग सतत् निगरानी करता है और पर्यावरणीय अनुकूल गतिविधियों को ही बढ़ावा देगा।
माडमसिल्ली डेम का समग्र विकास न केवल धमतरी जिले के पर्यटन मानचित्र को मजबूती देगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण को भी नया आयाम देगा।

Related posts