धमतरी/ पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, कुरूद, धमतरी के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आज ऑनलाइन माध्यम से एक विशेष वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्चुअल सत्र में देश-विदेश के दो प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों ने जुड़कर भारतीय क्वांटम मिशन, दवा उद्योग तथा अर्धचालक अनुसंधान पर विस्तृत और रोचक चर्चा की।
इंटरनेशनल सेंटर फॉर थ्योरी ऑफ क्वांटम टेक्नोलॉजीज़ (ICTQT), ग्दांस्क, पोलैंड के भौतिक विज्ञानी डॉ. शुभयान सरकार ने ऑनलाइन प्रस्तुति देते हुए क्वांटम तकनीक की मूल अवधारणाओं, भारत की प्रगति और भविष्य की वैज्ञानिक दिशा पर विद्यार्थियों को सरल, प्रेरक और गहन जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि क्वांटम तकनीक आने वाले वर्षों में कम्प्यूटिंग, संचार और डेटा सुरक्षा को नई दिशा देगी।
वहीं इनोवासिंथ टेक्नोलॉजीज़, BBRC–सिंगीन एवं माइक्रो लैब्स API से जुड़े रसायन विज्ञानी पीयूष कुमार श्रीवास्तव ने ऑनलाइन माध्यम से ही दवा निर्माण, API अनुसंधान और अर्धचालक प्रौद्योगिकी के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक फार्मा और उच्च तकनीक विनिर्माण में अग्रणी बनने की क्षमता रखता है।

दोनों वैज्ञानिकों ने छात्रों को विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने, शोध-आधारित अध्ययन अपनाने एवं देश के वैज्ञानिक भविष्य में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम ऑनलाइन होने के बावजूद अत्यंत संवादात्मक, प्रभावशाली और ज्ञानवर्धक रहा।
