indianjagran.in
धमतरी

राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर बताया मातृभूमि का महत्व

धमतरी/राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कोस्टा पारा वार्ड निवासी देवेंद्र देवांगन एवं उनकी धर्मपत्नी सविता देवांगन ने अपने परिवार सहित घर में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर फूल-माला अर्पित कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उसकी महत्ता बताई।
देवेंद्र देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी हमारी मातृभूमि की प्रतीक है, जो हमें अपनी संस्कृति, भाषा और परंपराओं से जोड़े रखती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि राज्य की पहचान और गौरव को बनाए रखने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।
परिवार के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी गीत गया और प्रदेश की उन्नति व खुशहाली की कामना की।

Related posts