धमतरी/त्योहारों की रौनक धीरे-धीरे बढ़ रही है। बाजारों में दीयों की चमक,मिठाइयों की खुशबू और सजावट की रंगत हर ओर फैल चुकी है। इसी बीच इंडियन जागरण परिवार ने शहवासियों से एक सशक्त अपील की है “त्योहार मनाएं दिल से, और खरीदारी करें लोकल बाजार से।”
शहर का असली सौंदर्य उसके छोटे व्यापारियों, कारीगरों और दुकानदारों में बसता है। वही लोग हैं जो हमारे मोहल्लों, गलियों और गांवों में सालभर मेहनत करके हमें रोजमर्रा की जरूरत की चीजें उपलब्ध कराते हैं। लेकिन जब हम बड़ी कंपनियों या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदारी करते हैं, तो उनके हाथों से रोज़गार और उम्मीदें फिसल जाती हैं।

इंडियन जागरण परिवार ने अपील किया है कि इस बार दीपावली या किसी भी त्यौहार पर खरीदारी करते वक्त स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता दें।
अपने शहर के बाजार से —
मिठाई, नमकीन, दीये, झालर, अगरबत्ती, पूजा सामग्री, कपड़े, साड़ी, जूते, खिलौने, बर्तन, फल-सब्जी, मसाले, तेल, दाल, चावल, दूध-दही और गिफ्ट आइटम जैसे सभी सामान खरीदें।इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि हजारों परिवारों की खुशियों में आप अपना योगदान देंगे।
इंडियन जागरण परिवार का कहना है हर छोटी खरीदारी किसी की बड़ी उम्मीद होती है। जब आप लोकल से खरीदते हैं, तो किसी घर का दीपक जलता है।”
इस त्योहार पर आइए, एक नया संकल्प लें —
✨ स्वदेशी अपनाएं, अपनों को मुस्कान दें।
— इंडियन जागरण परिवार





