indianjagran.in
विविध ख़बरें

स्नेह मिलन एवं अभिनंदन समारोह का गरिमामय आयोजन “सात्विक अन्न, स्वस्थ मन” विषय पर बीके राजू भाई का प्रेरक व्याख्यान

धमतरी/प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, दिव्य धाम सिविल लाइंस धमतरी के तत्वावधान में माउंट आबू, राजस्थान से पधारे राजयोगी ब्रह्माकुमार राजू भाई जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कृषि एवं ग्राम प्रभाग, माउंट आबू का शुभागमन हुआ। उनके स्वागत एवं अभिनंदन के लिए 4 अक्टूबर को स्नेह मिलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम धमतरी  महापौर  जगदीश रामू रोहरा रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना दीपेंद्र साहू ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और परमात्म स्मरण के दिव्य गीतों के साथ हुआ। ब्रह्माकुमारी बहनों ने अतिथियों का तिलक, पुष्पगुच्छ और बैज पहनाकर स्वागत किया। वहीं, नन्हीं कन्याओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने सभी को भावविभोर कर दिया।

स्वागत उद्बोधन में संचालिका बीके सरिता बहन ने कहा कि धमतरी की पावन धरती धन्य है, जहां आज राजयोगी, राजऋषि और महान विभूति बीके राजू भाई जी का आगमन हुआ है। यह क्षण नगर के लिए गर्व का विषय है।

मुख्य वक्ता राजू भाई जी ने सात्विक अन्न, स्वस्थ मन” विषय पर प्रेरक विचार रखते हुए कहा कि यदि संपूर्ण विश्व सात्विक अन्न की ओर अग्रसर हो जाए तो न केवल तन, बल्कि मन भी स्वस्थ और निर्मल हो जाएगा। उन्होंने कहा रासायनिक युक्त अन्न ने शरीर ही नहीं, मन को भी रोगी बना दिया है। अब समय है कि हम शाश्वत जैविक यौगिक खेती को अपनाएं और राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से सात्विक अन्न उत्पादन को बढ़ावा दें।

उन्होंने आगे कहा कि जब समाज सात्विक अन्न का सेवन करेगा, तो सुख, शांति और समृद्धि स्वतः प्राप्त होगी, और प्रकृति भी खुशहाल बनेगी। जैसा अन्न होगा, वैसा मन होगा — और जैसे पानी, वैसी वाणी होगी।

ब्रह्माकुमार सुमंत भाई जी, संयोजक, कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग, माउंट आबू ने धरती की उर्वरता बनाए रखने, पर्यावरण में स्वच्छता लाने और राजयोग अभ्यास से जीवन को खुशहाल बनाने का संदेश दिया।

महापौर  जगदीश रामू रोहरा ने बीके राजू भाई जी के आगमन को धमतरी के लिए “स्वर्णिम उपहार” बताते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संगठन का यह प्रयास जनचेतना और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने नगर निगम की ओर से भाई जी का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

अध्यक्षता कर रही  रंजना दीपेंद्र साहू ने कहा कि बीके राजू भाई जी के विचार समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने भी भाजपा की ओर से भाई जी का सम्मान किया।

कार्यक्रम में नगर के अनेक सामाजिक संगठनों — जिला हिंदी साहित्य समिति, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, जेसीआई, राइस मिल एसोसिएशन, औषधि विक्रेता संघ, पुलिस पेंशनर परिवार, अग्रवाल समाज, लेडिस क्लब, महिला समाज, पंजाबी सिख समाज, सिंधी समाज, साहू समाज, ब्राह्मण समाज, गुप्ता समाज आदि के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सभी अतिथियों ने बीके राजू भाई जी का शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो देकर हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी अखिलेश बहन एवं कामिनी कौशिक ने सहज और प्रभावी ढंग से किया।

Related posts