धमतरी/शहर के ऊर्जावान और लोकप्रिय युवा नेता गौतम वाधवानी का जन्मदिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक सावित्री मांडवी और प्रदेश महासचिव आनंद पवार की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी ने मिलकर केक काटा और गौतम को दीर्घायु, स्वस्थ जीवन एवं राजनीतिक सफलता की शुभकामनाएं दीं।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि गौतम वाधवानी युवाओं में नेतृत्व और समर्पण की मिसाल हैं। वहीं विधायक सावित्री मांडवी ने कहा कि गौतम हमेशा समाज और संगठन के कार्यों में सक्रिय रहते हैं, उनकी सादगी और सेवा भाव उन्हें सभी का प्रिय बनाता है। आनंद पवार ने भी गौतम को बधाई देते हुए कहा कि उनकी लोकप्रियता युवाओं में बढ़ती जागरूकता और सकारात्मक सोच का प्रतीक है।

जन्मदिन का जश्न यहीं नहीं थमा — घर परिवार मित्र जनो सुंदरगंज वार्ड और कोस्टापारा वार्ड नगर पंचायत आमदी में नागरिकों ने भी अलग-अलग स्थानों पर केक काटकर खुशी मनाई। वार्डवासियों ने कहा कि गौतम वाधवानी सबके प्रिय और मिलनसार नेता हैं, जो हमेशा जनता के बीच रहते हैं। पूरे दिन शहरभर में शुभकामनाओं और बधाइयों का दौर चलता रहा, जिससे यह दिन बेहद यादगार बन गया।
