धमतरी/महिला समाज संस्था की अध्यक्षा हेमलता हिषीकर की अध्यक्षता में सदस्यों की उपस्थिति में एक स्नेह मिलन कार्यक्रम आनंद और उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम की बैठक में वर्ष 2025 में संपन्न हुए सभी सेवा कार्यों की रिपोर्ट पेश की गई। साथ ही आगामी 2026 नव वर्ष का आगाज़ हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में एक उम्मीद और सभी सदस्यों के सहयोग की अपेक्षा के साथ किया गया।इस गरिमामय कार्यक्रम में आगामी नव वर्ष में किए जाने वाले सेवा कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर मजेदार खेल और सुस्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया गया।
इस कार्यक्रम को अध्यक्षा हेमलता हिशीकर, राजुला शाह, प्रभा रावत, कामिनी कौशिक, शकुतंला साहू, सुषमा नंदा,स्वाती बल्लाल, नीलू लुनावत, चंचल लूंकड, संतोष मिन्नी,ज्योति पारख, ज्योति लूनिया,जिग्ना मंगे,कनक शाह, प्रिया आठवानी,गायत्री साहू,मीनल गोलछा,सिन्हा जी,मालती,भुवनेश्वरी ने अपनी उपस्थिति से शोभायमान किया।इस गरिमामय कार्यक्रम में सखी निवास के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और आनंद लिया।अध्यक्षा ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।
