indianjagran.in
धमतरी

58 हजार लोगों का राशन बंद ! – सिस्टम बोला: ई-केवाईसी कराओ, दिसम्बर से अनाज आवंटन बंद

धमतरी/धमतरी जिले में राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक न कराने और ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी न होने के कारण बड़ी संख्या में हितग्राहियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। जिले के करीब 58  हजार से अधिक सदस्यों के नाम ब्लॉक कर दिए गए हैं, जिसके चलते इन लोगों को दिसंबर महीने से राशन आवंटन नहीं होगा।

जिला प्रशासन के अनुसार धमतरी में लगभग 2 लाख से अधिक राशन कार्डों में लगभग 8.50 लाख सदस्य शामिल हैं। इनमें से करीब  1 लाख सदस्य अभी तक ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं। इन सदस्यों को बार-बार सूचना देने के बावजूद काम पूरा नहीं होने पर उनका नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, 10 दिसंबर के बाद नाम हटाने की कार्यवाही तेज़ होगी। विभाग द्वारा पहले से अपात्र, मृत और डुप्लीकेट नाम हटाने की प्रक्रिया जारी थी, अब ई-केवाईसी लंबित सदस्यों पर एक्शन लिया जा रहा है।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, ई-केवाईसी का उद्देश्य राशन वितरण को पारदर्शी और वास्तविक जरूरतमंदों तक सीमित करना है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों का डेटा अपडेट नहीं होने के कारण उनको छूट दी गई है।

आगे क्या:
दिसंबर से जिन हितग्राहियों के नाम ब्लॉक हुए हैं, उन्हें राशन नहीं मिलेगा।

राशन कार्डों की स्थिति (जिला):
– संचालित राशन कार्ड: 2,60,243
– कुल सदस्य: 8,60,491
– BPL कार्ड : 2,35,270
– APL कार्ड : 24,973

धमतरी सेल्समेन प्रशिक्षण बैठक में अधिकारियों ने साफ किया है कि अब ई-केवाईसी अनिवार्य है, नहीं तो नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

Related posts