सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले में एकता, अखंडता और राष्ट्रभावना का सशक्त संदेश
धमतरी पुलिस द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी – 2025’ में जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, विद्यार्थियों एवं नागरिकों की भारी संख्या में उत्साहपूर्ण सहभागिता
राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर 2025) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में आज सुबह जिले भर में “रन फॉर यूनिटी – 2025” का भव्य आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का विवरण:
जिला मुख्यालय में दौड़ का शुभारंभ प्रातः 07:00 बजे जनपद तिराहा धमतरी से हुआ, जो पुलिस लाइन धमतरी में जाकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू, जनपद सदस्य अनीता यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व सभी प्रतिभागियों ने “राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा” ली तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
वृक्षारोपण एवं जागरूकता गतिविधियाँ :
दौड़ के उपरांत पुलिस लाइन धमतरी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साथ ही नशामुक्ति, सायबर सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता के संबंध में लगाई गई प्रदर्शनी पोस्टरों का अवलोकन कराया गया।
इस दौरान अधिकारियों ने युवाओं को जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रेरक संदेश दिए।
इसके पश्चात रूद्री चौक के समीप स्वच्छता अभियान चलाकर पुलिस जवानों एवं नागरिकों द्वारा सड़क किनारे सफाई की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
SP धमतरी का संदेश :
भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी के आगामी कार्यक्रम में ड्यूटीरत होने से SP धमतरी ने रायपुर से ही सभी जिलेवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए आह्वान किया है कि वे एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखें तथा भाईचारे और सद्भावना के इस संदेश को आगे बढ़ाएं।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम :
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी सहित जिले के सभी थाना, चौकी, रक्षित केंद्र एवं इकाइयों में “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह” का आयोजन किया गया।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा हेतु संकल्प लिया।
जिलेभर में आयोजित विविध कार्यक्रम :
जिले के सभी थाना एवं चौकियों में भी एक साथ “रन फॉर यूनिटीं” का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सभी स्थानों पर शपथ ग्रहण समारोह, वृक्षारोपण, नशामुक्ति, सायबर सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता प्रदर्शनी, तथा स्वच्छता अभियान भी आयोजित किए गए।
कुरूद, भखारा, मगरलोड एवं नगरी,बोराई में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी – 2025’ में जनप्रतिनिधियों,अनु.अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी,सामाजिक संगठनों,आम नागरिकों तथा विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अधिक संख्या में भाग लेकर एकता और राष्ट्रभावना का सशक्त संदेश दिया।
उक्त अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू, जनपद सदस्य अनिता यादव, डीएफओ. श्रीकृष्ण जाधव, सीएसपी. अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी. यशकरण दीप ध्रुव, डीएसपी. मोनिका मरावी, मीना साहू, तथा थाना प्रभारी रूद्री सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इसके साथ ही फ्रीडम एकेडमी, माँ भारती फिजिकल एकेडमी, मिलिट्री ट्रेनिंग एकेडमी के प्रशिक्षु युवा, पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राएँ, एनसीसी एवं रेडक्रॉस के कैडेट्स, नगर सैनिक, सामाजिक संगठन तथा आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक अधिक संख्या में भाग लिया।
