indianjagran.in
नगर निगम धमतरी

युवा उद्योगपति राहुल अग्रवाल ने दी धमतरीवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, समाज सेवा और स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश

धमतरी/शहर के प्रख्यात युवा उद्योगपति और समाजसेवी राहुल अग्रवाल ने दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर समस्त धमतरीवासियों एवं प्रदेश के नागरिकों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि यह पावन त्यौहार जीवन में प्रकाश, उम्मीद और नई दिशा का प्रतीक है। दीपावली हमें सिखाती है कि हर कठिनाई के बाद उजाला आता है, बस विश्वास और सकारात्मक सोच बनाए रखना जरूरी है।

राहुल अग्रवाल ने कहा कि इस अवसर पर समाज के हर वर्ग में खुशियां बाँटना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास जरूरतमंदों की सहायता कर इस पर्व की सार्थकता बढ़ाएं। उन्होंने आगे कहा कि हमें त्योहारों के साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए — स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक एकता के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए।

स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन देने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस दिवाली “स्थानीय उत्पाद खरीदें, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करें” का संदेश हर व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। राहुल अग्रवाल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे उत्सवों को सिर्फ आनंद का नहीं, बल्कि सेवा और प्रेरणा का माध्यम बनाएं।

समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने वाले राहुल अग्रवाल ने हमेशा जनकल्याण को प्राथमिकता दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसेवा से जुड़े कई अभियानों में वे योगदान देते रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि यह दीपोत्सव सभी के जीवन में नई रोशनी, समृद्धि, आनंद और एकता लेकर आए तथा धमतरी निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़े।

Related posts