धमतरी। नगर निगम धमतरी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत आज सदर उत्तर वार्ड में वार्ड सुपरवाइजर एवं स्वच्छ भारत मिशन (SBM) की महिलाओं ने वार्ड भ्रमण कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान टीम ने घर-घर जाकर लोगों को समझाया कि वे कचरा बाहर सड़क पर न फेंके, बल्कि निगम द्वारा निर्धारित वाहन या डस्टबिन में ही डालें।
महिलाओं ने नागरिकों को यह भी बताया कि कचरा खुले में फेंकने या गंदगी फैलाने पर निगम द्वारा जुर्माना एवं कार्यवाही की जाएगी। अभियान के दौरान लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और शहर को स्वच्छ धमतरी बनाने में सहयोग की अपील की गई।
यह पूरा अभियान महापौर रामू रोहरा और स्वास्थ्य विभाग सभापति नीलेश लूनिया के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। नगर निगम की टीम द्वारा बताया गया कि इसी तरह आगामी दिनों में शहर के सभी 40 वार्डों में यह स्वच्छता अभियान जारी रहेगा।
अभियान का उद्देश्य लोगों में सफाई की आदत विकसित करना और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखना है ताकि धमतरी स्वच्छता रैंकिंग में और बेहतर प्रदर्शन कर सके।
