indianjagran.in
छत्तीसगढ़धमतरी

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान में धमतरी से दिखा जोश, आनंद पवार ने सौंपे सर्वाधिक हस्ताक्षर फार्म

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने साझा की फोटो, धमतरी से मिला कांग्रेस को जबरदस्त जनसमर्थन

धमतरी/ कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान “वोट चोर गद्दी छोड़” को जनमानस का व्यापक समर्थन मिल रहा है। पूरे प्रदेश में यह हस्ताक्षर अभियान एक जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है। इसी क्रम में धमतरी जिले से कांग्रेस नेता आनंद पवार ने सबसे अधिक भरे हुए हस्ताक्षर फार्म प्रदेश नेतृत्व को सौंपकर जिले का मान बढ़ाया है।

इस अभियान का उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए भाजपा सरकार के खिलाफ जनता के असंतोष को दर्ज कराना है। धमतरी सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव और वार्ड-वार्ड जाकर आम नागरिकों से हस्ताक्षर करवा रहे हैं। इसी दौरान आनंद पवार ने धमतरी जिले में हजारों लोगों ने इस अभियान में भाग लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी नाराज़गी जताई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर आनंद पवार की फोटो साझा करते हुए धमतरी कांग्रेस संगठन की सक्रियता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल हस्ताक्षर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जनता की आवाज़ और लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है।

धमतरी से मिले इस अभूतपूर्व सहयोग ने प्रदेश कांग्रेस को नई ऊर्जा दी है। आनंद पवार ने कहा कि धमतरी की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है। लोग अब बदलाव चाहते हैं, और यह हस्ताक्षर अभियान उसी बदलाव की शुरुआत है।

प्रदेशभर में चल रहे इस अभियान को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता का कहना है कि आने वाले दिनों में यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा, जिससे भाजपा सरकार को जनता के गुस्से का अहसास अवश्य होगा।

धमतरी से आनंद पवार द्वारा सौंपे गए सर्वाधिक हस्ताक्षर फार्म इस बात का प्रमाण हैं कि प्रदेश के हर कोने में जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अब खुलकर अपनी आवाज़ बुलंद कर रही है।

Related posts