indianjagran.in
नगर निगम धमतरी

इंडियन जागरण न्यूज का असर: अब सुधरी व्यवस्था, केरला के डॉक्टर हरि शंकर करेंगे नसबंदी — महापौर और सभापति की तत्परता से साफ-सुथरी व्यवस्था, आज से शुरू हुआ अभियान

धमतरी/ इंडियन जागरण न्यूज में प्रकाशित अव्यवस्था से जुड़ी खबर का बड़ा असर अब शहर में साफ दिखाई दे रहा है। जिस जगह पर पहले गंदगी, अव्यवस्था और लापरवाही का माहौल था, अब वहां पूरी व्यवस्था के साथ कार्य शुरू हो चुका है। आज से शहर में बेजुबान कुत्तों की नसबंदी का अभियान शुरू हो गया है, जिसकी जिम्मेदारी केरला से आए अनुभवी पशु चिकित्सक डॉ. हरि शंकर संभाल रहे हैं।

नैन फाउंडेशन हरियाणा की ओर से इस अभियान की पूरी निगरानी की जा रही है। फाउंडेशन के मैनेजमेंट इंचार्ज विकास ने जानकारी दी कि पहले कुछ कारण वश व्यवस्थाएं पूरी तरह अव्यवस्थित थीं, लेकिन अब परिसर की सफाई, पानी की टंकी (टैंकर) की व्यवस्था, पशुओं के ठहरने की उचित जगह और स्टाफ की तैनाती कर दी गई है।

फिलहाल नसबंदी अभियान के पहले चरण में कुल 19 बेजुबानो की नसबंदी की जाएगी, इसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ाई जाएगी। डॉ. हरि शंकर ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और मानवीय तरीके से की जाएगी ताकि किसी भी बेजुबान को कोई कष्ट न हो।

महापौर रामू रोहरा और स्वास्थ विभाग सभापति नीलेश लूनिया की विशेष निगरानी में यह कार्य हो रहा है। दोनों जनप्रतिनिधियों ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सफाई, पानी और भोजन की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सुधारात्मक कदम उठाए।

पहले जहां परिसर की बदबू और गंदगी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी थी, वहीं अब सफाई और सुव्यवस्था देखकर सभी ने राहत की सांस ली है। लोगों ने भी इंडियन जागरण न्यूज की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया की सशक्त भूमिका ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब मुद्दे ईमानदारी से उठाए जाते हैं, तो प्रशासन भी सजग होकर काम करता है।

आज का दिन एक सकारात्मक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जहां पहले नकारात्मक स्थिति थी, वहीं अब व्यवस्था, सफाई और संवेदनशीलता के साथ काम आगे बढ़ रहा है। यह अभियान न केवल शहर की स्वच्छता और सुरक्षा में योगदान देगा, बल्कि बेजुबान पशुओं के प्रति मानवीय जिम्मेदारी का भी उदाहरण बनेगा।

Related posts