indianjagran.in
नगर निगम धमतरी

खबर का असर: सभापति नीलेश लूनिया के नेतृत्व में अर्जुनी चौक से बठेना चौक तक डिवाइडर की सफाई

धमतरी/ इंडियन जागरण में 30 सितंबर को प्रकाशित खबर का असर अब धरातल पर दिखने लगा है। खबार में अर्जुनी चौक से बठेना चौक तक डिवाइडर के समीप गंदगी की स्थिति को प्रमुखता से उठाया था। खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सभापति नीलेश लूनिया ने तुरंत पहल करते हुए पूरे मार्ग की सफाई का जिम्मा अपने हाथों में लिया।

सभापति नीलेश लूनिया ने सुबह-सुबह पूरे वार्ड का दौरा कर डिवाइडर की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम अमले को निर्देश दिए कि जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा, मिट्टी और उगे खरपतवार को हटाया जाए। निगम कर्मचारियों ने पूरी तत्परता और मेहनत के साथ कुछ ही घंटों में सफाई कार्य पूरा किया। परिणामस्वरूप अर्जुनी चौक से बठेना चौक तक का मार्ग अब साफ, सुंदर और व्यवस्थित नजर आ रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने सभापति की इस सक्रियता की सराहना की। उनका कहना है कि सुबह-सुबह वार्ड में निरीक्षण करने वाला जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभा रहा है। नागरिकों का कहना है कि अब सड़क और डिवाइडर दोनों आकर्षक दिख रहे हैं, जिससे क्षेत्र का वातावरण भी स्वच्छ और मनभावन बना है।

सभापति नीलेश लूनिया ने कहा कि यह सफाई अभियान एक दिन का नहीं, बल्कि निरंतर जारी रहने वाला प्रयास है। आने वाले दिनों में अन्य चौक-चौराहों और प्रमुख मार्गों की भी इसी तरह सफाई कराई जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे भी इस मुहिम में सहयोग दें और मिलकर धमतरी को स्वच्छता में मिसाल बनाएं।

Related posts