indianjagran.in
धमतरी

सदर बाज़ार के एक घर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा

धमतरी/बुधवार सुबह शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सदर बाज़ार में उस समय हड़कंप मच गया जब पवन गुप्ता के पुराने मकान से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। घनी बस्ती में आग लगने की खबर फैलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आनन-फानन में आग बुझाने में जुट गए।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे जागरूक नागरिको ने धुआं उठता देखा और तत्काल पड़ोसियों को सूचना दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच कई गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।

लोगों द्वारा आशंका जताया रहा कि मकान में दीपक जलाया गया था, संभवतः उसी से आग लगी। मकान पुराना होने की वजह से खतरा और बढ़ गया था। गनीमत रही कि लोगों की सतर्कता से आग आसपास नहीं फैली, वरना घनी बस्ती होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।

वहीं कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पूरी टीम ने मुस्तैदी से काम करते हुए कुछ ही मिनटों में आग बुझा दी। समय रहते की गई इस कार्रवाई से जनहानि तो टली ही, साथ ही भारी नुकसान होने से भी बचाव हो गया।

Related posts